Home राजनीती जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन की बड़ी रैली मंच पर पहुंचे सीएम मान और सुनीता केजरीवाल

जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन की बड़ी रैली मंच पर पहुंचे सीएम मान और सुनीता केजरीवाल

by

नई दिल्ली । इंडिया गठबंधन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर जंतर मंतर पर एक बड़ी रैली बुलाई है। रैली शुरू हो चुकी है। मंच पर आम आदमी पार्टी के बड़े नेता पहुंच चुके हैं। वहीं इस रैली में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी शामिल हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और गिरते स्वास्थ्य को लेकर इंडिया गंठबधन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और संदीप पाठक मंच पर पहुंचे चुके हैं। अभी तक इंडिया गठबधन की बड़ी पार्टियों का कोई वरिष्ठ नेता नहीं पहुंचा है। मंच पर अभी आप विधायक दिलीप पांडेय संबोधन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर षड्यंत्र का आरोप लगा रही है। आप का आरोप है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को जेल में मारना चाहती है। लगातार उनका ब्लड प्रेशर कम हुआ। तीन जून से सात जून के बीच 34 बार ब्लड प्रेशर गिरा। 

You may also like