Home राज्यछत्तीसगढ़ अपने आकाओं को खुश करने के लिए मुझ पर एफआईआर दर्ज किया – महापौर एजाज़ ढेबर

अपने आकाओं को खुश करने के लिए मुझ पर एफआईआर दर्ज किया – महापौर एजाज़ ढेबर

by

रायपुर। राजधानी में महापौर एजाज़ ढेबर ने पुलिस पर अपने आकाओं को खुश करने के लिए उन पर एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है।  इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से एसपी को मुद्दे पर ज्ञापन देने की बात कही। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान धक्का-मुक्की किए जाने पर पुलिस पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अपनी बात रखी। ढेबर ने आरोप लगाया कि घेराव में शामिल 24 हजार लोगों में से मेरा वीडियो बीजेपी के आईटी सेल वालों ने जारी किया। ढेबर ने आरोप लगाया कि उन्हें डराने के लिए राजनैतिक द्वेष से एफआईआर दर्ज किया गया है उन्होंने कहा कि पुलिस वालों ने भी मुझसे धक्का-मुक्की की थी। मेरे पसलियों में चोट आई। उन्होंने कहा कि सड़क पर लड़ी लड़ाई जाएगी। कांग्रेस पार्टी एसपी को ज्ञापन दे सकती है।

You may also like