Home राज्यछत्तीसगढ़ एनटीए ने सीयूईटी यूजी का फाइनल आंसर-की जारी की

एनटीए ने सीयूईटी यूजी का फाइनल आंसर-की जारी की

by

बिलासपुर

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) 2024 का परिणाम जल्द ही घोषित होगा। जुलाई के अंत तक या अगस्त के पहले सप्ताह में संभावना है। गुरुवार को फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं अब परिणाम देखने प्रतीक्षारत हैं। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 2159 सीटों पर देशभर के स्टूडेंट की दृष्टि बनी हुई है। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय है। विश्वविद्यालय के 29 विभागों में कुल 2,159 सीटों पर प्रवेश मिलेगा।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. एमएन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीयूईटी-यूजी के स्कोर के आधार पर, विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और अलग-अलग पाठ्यक्रम के लिए कट-आफ अंक घोषित किए जाएंगे। परिणाम के बाद विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसमें सीट आवंटन और काउंसलिंग शामिल होगी। इस बार सीयूईटी-यूजी परीक्षा में सामान्य श्रेणी के लिए अपेक्षित कट-आफ 95 प्रतिशत से अधिक हो सकती है, जबकि विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग कट-आफ निर्धारित किए जाएंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू
केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद से प्रवेश के लिए छात्रों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। छात्र परीक्षा के परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे अपनी पसंदीदा संस्थान और कोर्स में प्रवेश ले सकें। सीयूईटी-यूजी का परिणाम न केवल छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि संस्था के लिए भी गौरव की बात होगी।

सीयू में यूजी विविरण
यूजी कुल सीट- 2,159 विभाग-29 सर्वाधिक सीट बीकाम आनर्स- 240 बीबीए-150 बीए एलएलबी-120 बीकाम एलएलबी-120

स्टूडेंट तैयार रखें प्लान बी
शिक्षा जगत से जुड़े प्राध्यापकों का स्टूडेंट के लिए कुछ सुझाव भी है। जैसे प्रवेश के लिए इस साल मारामारी की स्थिति बन सकती है। ऐसे में स्टूडेंट को अपना बैकअप प्लान तैयार रखना चाहिए। किसी कारणवश सीट सुनिश्चित नहीं होने पर निराश होने के बजाए अगले लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करें। किसी तरह का असमंजस में ना रहे। दलालों के चक्कर में ना पड़े। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी।

You may also like