25
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज (20 जुलाई) शनिवार को रांची आ रहे हैं. आज अमित शाह 2600 कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. शाह आज दोपहर 1.30 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में शाह कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. करीब 6 घंटे तर शाह रांची में रहेंगे. वहीं जगन्नाथ मैदान में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने सुरक्षा व ट्रैफिक के विशेष इंतजाम किये हैं. शाह की सुरक्षा में CRPF, विशेष शाखा व जिला पुलिस को लगाया गया है.