Home मनोरंजन ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में 20वें दिन फिर से आई तेजी, 600 करोड़ से थोड़ी सी दूरी

‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में 20वें दिन फिर से आई तेजी, 600 करोड़ से थोड़ी सी दूरी

by

नाग अश्विन निर्देशित और प्रभास और दीपिका पादुकोण-स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाई हुई है. य़े फिल्म बाक्स आफिस पर रिलीज होने के साथ धुआंधार कमाई कर रही है. हालांकि फिल्म की कमाई में रिलीज के तीसरे हफ्ते में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. बावजूद इसके ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘कल्कि 2898 एडी’ ने 20वें दिन कितनी की कमाई?

‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यहां तक कि प्रभास स्टारर ये फिल्म तीसरे हफ्ते में भी लेटेस्ट रिलीज अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2 से ज्यादा कमाई कर रही है. दरअसल इस साइंस फिक्शन फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है जिसके चलते ‘कल्कि 2898 एडी’ तीसरे हफ्ते में भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रही है. हालांकि अब फिल्म का बिजनेस भी कम हो रहा है.

‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में ‘कल्कि 2898 एडी’ का कलेक्शन 128.5 करोड़ रहा. वहीं तीसरे हफ्ते के थर्ड फ्राइडे फिल्म ने 6 करोड़, तीसरे शनिवार फिल्म ने 14.35 करोड़, तीसरे रविवार 16.45 करोड़ और तीसरे सोमवार 3.85 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ने से बस इतनी दूर है ‘कल्कि 2898 एडी’

‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में तीसरे मंगलवार एक बार फिर तेजी देखी गई है. वहीं प्रभास की इस फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये जल्द ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी और इसी के साथ ये फिल्म शाहरुख खान की ‘जवान’ के लाइफटाइम कलेक्शन 643.87 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के भी काफी नजदीक पहुंच गई है.

बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ मल्टीस्टारर फिल्म है. 600 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.

You may also like