Home खेल हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युवराज सिंह का वीडियो क्यों हुआ विवादित?

हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युवराज सिंह का वीडियो क्यों हुआ विवादित?

by

 वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर जीता था। युवराज सिंह की अगुवाई में पूरे टूर्नामेंट में भारतीय प्लेयर्स ने दमदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच जीतने के बाद हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें युवराज सिंह, हरभजन, गुरकीरत मान और सुरेश रैना  दिव्यांग की तरह एक्ट करते नजर आ रहे हैं। जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि 15 दिनों तक क्रिकेट खेलने के बाद उनकी हालत ऐसी हो गई है। इसमें तौबा-तौबा गाना भी बज रहा था। इस वीडियो पर खूब बवाल हुआ। इस वीडियो के लिए संन्यास ले चुके इन तीन पूर्व क्रिकेटरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है। 

मानसी जोशी ने कही ये बात
विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटरों हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना की कड़ी आलोचना की और कहा कि इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया यह वीडियो बेहद खराब मिसाल कायम करता है। मानसी ने वीडियो पर आपत्ति दर्ज करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि आप नहीं जानते कि आपका व्यवहार कितना नुकसान पहुंचा सकता है और आसपास के लोगों से आपको जो सराहना मिल रही है, वह देखना भयावह है। आप सभी स्टार खिलाड़ी रहे हैं और आपसे अधिक जिम्मेदारी की उम्मीद थी। कृपया दिव्यांग लोगों के चलने के तरीके का मखौल न उड़ाएं। यह सही नहीं है।

हरभजन सिंह ने वीडियो डिलीट करने के बाद मांगी माफी
इस वीडियो पर विवाद पैदा होने के बाद हरभजन ने एक्स पर पोस्ट जारी करके स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था। हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं। फिर भी अगर लोग सोचते हैं कि हमने कुछ गलत किया है। मैं अपनी तरफ से बस इतना ही कह सकता हूं। सभी को खेद है। कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें। खुश और स्वस्थ रहें।

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
इससे पहले दिन में ‘नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड’ के अध्यक्ष अरमान अली ने अमर कॉलोनी पुलिस थाना के प्रभारी से इन क्रिकेटरों की शिकायत की। इसके साथ ही उन्होंने मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संध्या देवनाथन के खिलाफ भी शिकायत की थी। 

You may also like

Leave a Comment