Home राज्य सड़क हादसे में परिवार के छह लोगों की हुई मौत, पांच की हालत गंभीर

सड़क हादसे में परिवार के छह लोगों की हुई मौत, पांच की हालत गंभीर

by

पटना के बख्तियारपुर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोगों की हालत गंभीर है। घटना बख्तियारपुर-बिहारशरीफ हाईवे पर हुई। बताया जा रहा है कि आज नवादा जिले के हमीदपुर बारा से एक परिवार स्कार्पियो पर सवार होकर मुंडन कराने बाढ़ उमानाथ मंदिर जा रहे थे। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मानसरोवर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ने स्कार्पियो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

मरने वाले सभी एक ही परिवार के

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने स्कॉर्पियों को घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मरने वालों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाढ़ अनुमंडल के डीएसपी 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक ही परिवार के  चार लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। मरने वालों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। सभी लोग नवादा जिले के हमीदपुर बारा गांव के बताए जा रहे हैं। 

पीछे से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी

बाढ़ अनुमंडल के डीएसपी 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि सड़क किनारे हाईवा गाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक शख्स की बख्तियारपुर अस्पताल में मौत हो गई। वहीं एक अन्य ने पीएमसीएच ने दम तोड़ दिया। मामले की जांच करवाई जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

You may also like

Leave a Comment