Home राज्य ड्रग्स डिपार्टमेंट की रेड, ब्रांडेड कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बरामद

ड्रग्स डिपार्टमेंट की रेड, ब्रांडेड कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बरामद

by

गया । गया में बड़े स्तर पर बिजनेस कर रही बड़ी-बड़ी दवा एजेंसियां धड़ल्ले से नकली दवा बेच रही हैं। इस बात का खुलासा सोमवार को ड्रग्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों और ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी की रेड में हुआ है। इस दौरान बड़े स्तर पर देश की नामचीन दवा कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बरामद किए गए। 
गया शहर के फतेह बहादुर शिवाला रोड स्थित शहर की बड़ी दवा मंडी में नकली प्रोडक्ट के कारोबार के रोकथाम के लिए सक्रिय ब्रांड प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड पटना की कंपनी ने मयंक फार्मा, न्यु सुरभि एजेंसी फार्मा, एमपुल फार्मा हाउस में छापामारी की। इस दौरान एलकेएम, सिपला, हिमालया, की दवाइयां पैन किलर 40 टेबलेट कैमोरल फोर्ट, डिटॉल, एंटीसेप्टिक, लीव 52, कीटों सीप शैम्पू और टेल्मा- 40 एमजी और भारी मात्रा में अन्य नकली दवा बरामद की। ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के एमडी सैयद मुस्तफा हुसैन ने बताया कि पहले से सूचना मिल रही थी कि गया दवा मंडी के कुछ दवा एजेंसियों में नकली दवा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। इस सूचना के आधार पर असिस्टेंट ड्रग इंस्पेक्टर विजय कुमार के सहयोग से छापामारी कर भारी मात्रा में नकली दवा बरामद की गई है। छापामारी में ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के अधिकारी अंजनी कुमार, सादुल्लाह, मजाज अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया दवा कि सैंपल इकट्ठा कर दवा एजेंसी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

You may also like