Home विदेश हथौड़ा समझकर जिससे 20 साल तक कूटती रही लाल मिर्च, सच्चाई के बाद दिख गई मौत…

हथौड़ा समझकर जिससे 20 साल तक कूटती रही लाल मिर्च, सच्चाई के बाद दिख गई मौत…

by

चीन में एक बुजुर्ग महिला 20 साल पहले हथौड़ा समझकर जिसे जंगल से उठा लाई, उसकी सच्चाई जब मालूम हुई तो उसे सामने मौत दिख गई।

रिपोर्ट के अनुसार, महिला जिंदा हैंड ग्रेनेड से 20 साल से घर में लाल मिर्च कूट रही थी।

यही नहीं घर की दीवारों पर कील ठोंकना और अखरोट तोड़ने से लेकर घर के कई कामों में वह उसका इस्तेमाल कर रही थी। महिला को यह कब और कैसे मालूम हुआ कि वह हथौड़ा नहीं हैंडग्रेनेड था? चलिए जानते हैं।

घटना मिडिल चीन के हुबेई प्रांत के जियानगयांग की है। किन नाम की 90 वर्षीय महिला को 20 साल पहले हुआंगबाओ काउंटी में अपने खेत में काम करते समय एक असामान्य वस्तु दिखी।

वह वस्तु धातु से बनी थी और काफी हद तक हथौड़े जैसे आकार की थी। वह उसे काम की वस्तु समझकर घर ले आई और घरेलू कामों में उसका इस्तेमाल करने लगी।

किन को बीते 23 जून को मालूम हुआ कि वह जिसे हथौड़ा समझकर इस्तेमाल कर रही थी, वह असल में जिंदा हैंडग्रेनेड था। जब उसे यह सच्चाई मालूम हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

महिला ने एक वीडियो में खुलासा किया, “मैं इसे घर पर लाल मिर्च कूटने, मेवे तोड़ने और कील ठोंकने के लिए उपयोग कर रही थी।” किन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

The post हथौड़ा समझकर जिससे 20 साल तक कूटती रही लाल मिर्च, सच्चाई के बाद दिख गई मौत… appeared first on .

You may also like