Home राज्य पश्चिमी दिल्ली में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन 6 महीने में हजार से ज्यादा अपराधी किए गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन 6 महीने में हजार से ज्यादा अपराधी किए गिरफ्तार

by

नई दिल्ली। पश्चिमी जिला की पुलिस टीम ने संगठित अपराधों, स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए जिले भर में चलाए गए विशेष अभियान 1 जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक छह महीने में विभिन्न मामलों में कुल हजार से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है। उन मामलों में जिला पुलिस ने भारी मात्रा में कैश, ज्वेलरी, मोबाइल फोन और दोपहिया वाहन आदि बरामद किए हैं। डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, इस अवधि में पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ गैम्बलिंग, एक्साइज, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और प्रीवेंटिव एक्ट जैसे विभिन्न मामलों के तहत कार्रवाई की गई है। इस अभियान के तहत पश्चिम जिले के विभिन्न थाना इलाके के बदमाशों को दबोचा गया है। पश्चिम जिला डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि, बीते छह महीनों में जिला पुलिस ने 113 लुटेरों की गिरफ्तारी के साथ कुल 56 मामलों का निपटारा किया है। साथ ही 01 कार, 02 सोने की चेन, 09 स्कूटी, 10 मोटरसाइकिल, 25 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जबकि, 168 स्नैचरों की गिरफ्तारी के साथ कुल 126 मामलों का निपटारा किया गया और उनसे 07 सोने की चेन, 262 मोबाइल फोन, 16 मोटरसाइकिल, 17 स्कूटी और 45 हजार 190 रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं, 60 से अधिक सेंधमारों की गिरफ्तारी के साथ 12 मोबाइल, 21,19,700 रुपये, 03 लैपटॉप, 05 एलईडी टीवी और अन्य सामान जैसे 01 सोने की चेन, 01 सोने की बाली, बैटरी आदि की बरामदगी हुई है। जबकि 650 से अधिक चोरों की गिरफ्तारी के साथ 19 कारें, 228 स्कूटी, 109 मोटरसाइकिल, 223 मोबाइल फोन, 27 पानी की मोटर, 05 सोने की अंगूठी, 02 सोने के मंगलसूत्र, 04 गैस सिलेंडर, 03 ई-रिक्शा आदि की बरामदगी हुई है। डीसीपी ने बताया कि इस अवधि के दौरान आर्म्स एक्ट में 150 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 156 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से पिस्तौल, देसी तमंचे, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए गए हैं। वहीं, एक्साइज एक्ट के तहत 300 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें करीब 94527 क्वार्टर अवैध शराब और 1895 बीयर की बोतलें बरामद की गई हैं। साथ ही कई वाहनों को भी जब्त किया गया है। वहीं, गैम्बलिंग एक्ट के तहत 164 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 558 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 18,72,119 रुपये बरामद किए गए हैं। जबकि एनडीपीएस एक्ट के तहत 36 मामलों में कार्रवाई की गई है

You may also like