37
आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी व रिमांड आदेश को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज यानी मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
सीबीआई ने 27 जून को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और अदालत ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था।
वहीं, 29 जून को रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत ने केजरीवाल को 12 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में निचली अदालत से मिली निमयित जमानत पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। दोनों ही मामले में वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।