फारबिसगंज थाना के सामने स्थित बंधन बैंक की मुख्य शाखा से रुपये लेकर फुलकाहा बंधन बैंक वाहन से जा रहे बैंक कर्मियों से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर 12 लाख रुपए लूट लिए। घटना फारबिसगंज नरपतगंज एनएच 57 पर बियाडा के समीप गुरुवार संध्या लगभग साढ़े पांच बजे की है।इस दौरान बदमाशों ने बंदूक के बट से बंधन बैंक कर्मियों को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने लगे, इसी क्रम में हो हल्ला होने पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद घटनास्थल पर उसकी पिटाई भी की गई।घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी खुशरु सिराज, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल बैंक कर्मियों एवं पकड़े गए बदमाश को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बंधन बैंक कर्मियों एवं एक बदमाश को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
फारबिसगंज में बंधन बैंक कर्मी से हथियार के बल पर 12 लाख की लूट
30
previous post