Home राज्य जमशेदपुर में एक साथ 114 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड

जमशेदपुर में एक साथ 114 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड

by

जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की गई । हिट एंड रन, सड़क दुर्घटना, पार्किंग एवं सुगम यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, ब्लैक स्पाट आदि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।समीक्षा के दौरान मई माह में 29 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 15 लोगों की मृत्यु व 18 लोग गंभीर रुप से घायल हुए ।ब्लैक स्पॉट, वल्नरेबल एक्सीडेंटल प्वाइंट्स एवं सड़कों के कर्व (घुमावदार सड़क) स्थलों को चिह्नित करते हुए आवश्यकतानुसार सुधार करने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, साइलेंसर मॉडिफिकेशन एवं स्टंट करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।

You may also like