Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-कबीरधाम में मॉकड्रिल, नदी किनारे बसे ग्रामीणों को बताए बाढ़ से निपटने के तरीके

छत्तीसगढ़-कबीरधाम में मॉकड्रिल, नदी किनारे बसे ग्रामीणों को बताए बाढ़ से निपटने के तरीके

by

कबीरधाम.

आज शनिवार को जिला प्रशासन ने कबीरधाम जिले में बाढ़ से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया है। क्योंकि, जिले में हर साल नदी किनारे बसे गांव में बाढ़ के हालात रहते है। कई गांव में तो भारी बारिश के कारण संपर्क टूट जाता है। इसे देखते हुए बोड़ला ब्लॉक के छीरपानी बांध में मॉकड्रिल किया। इस मौके पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे, एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव समेत अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

प्रशिक्षित रेस्क्यू दल के जवानों द्वारा मोटर बोट से गहरे पानी तक पहुंचकर प्रभावितों को बचाने का सफलतापूर्वक पूर्वाभ्यास किया। स्वास्थ्य विभाग से डॉ.सलिल मिश्रा व उनकी टीम ने स्वास्थ्य अमले की सहभागिता निभाई। कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के सभी राजस्व एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ को अपने-अपने क्षेत्र के मध्यम जलाशय के उलट एरिया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, नदी के किनारे बसे संभावित बाढ़ प्रभावित गांव का चिन्हांकन कर उन क्षेत्रों में राहत शिविर के लिए भवन समेत सभी आवश्यक तैयारी रखने, अपनी सूचना तंत्र को अलर्ट रखने के निर्देश दिए। राहत शिविरों के लिए शासकीय भवन, पर्याप्त सुरक्षा स्थान और ऐसे पहुंच विहिन क्षेत्र जहां बाढ़ की स्थिति में पहुंचना संभव नहीं है, ऐसे स्थानों को चिन्हांकित कर वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्य समाग्री, नमक, केरोसिन, जीवन रक्षक दवाई आदि संग्रहित करने कहा है। सकरी नदी, हाफ नदी के तटीय क्षेत्रों के गांव में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। वर्तमान में बाढ़ आपदा नियत्रंण को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित की गई है। इसका फोन नंबर 07741-232038 है, जो 24 घंटा एक्टिव रहेगा। जिला नगर सेनानी, पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 07741-232674, 231887,100, 112, जिला अस्पताल 07741-233553 अथवा 108 पर भी सूचना दी जा सकती है।

You may also like