Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-सुकमा में हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण, दो-दो लाख के इनामी सहित महिला भी शामिल

छत्तीसगढ़-सुकमा में हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण, दो-दो लाख के इनामी सहित महिला भी शामिल

by

सुकमा.

सुकमा में लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां सुकमा के नक्सल ऑपरेशन कार्यालय पहुंच दो हार्डकोर नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपए का इनाम भी घोषित है जिसमे में एक महिला नक्सली भी शामिल है।

मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति एवं  नियत नेला नार योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्प स्थापना से मिलने वाली सुरक्षा, सुविधा व विकास से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन, खोखली विचारधारा, नक्सलियों द्वारा किए जाने वाले शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा किए जाने वाले भेदभाव एवं स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली निर्मम हिंसा से त्रस्त होकर प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सक्रिय 01 महिला सहित 02 नक्सलियों क्रमशः 01. महिला रोशनी उर्फ पोड़ियाम सुक्की पिता पोड़ियाम आयाता (पीएलजीए पार्टी सदस्या ईनामी 02 लाख छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी पदामपारा कोण्डरे थाना गादीरास जिला सुकमा (छ0ग0), 02. नंदू उर्फ नंदा पोड़ियाम पिता स्व. माड़ा (प्लाटून नंबर 30 पार्टी सदस्य ईनामी 02 लाख छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोण्डरे पेरमापारा थाना गादीरास जिला सुकमा(छ0ग0) के द्वारा दिनांक 28.06.2024 को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।

नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी सुकमा का विशेष प्रयास रहा है आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान कराई जाएंगी।

You may also like