49
दिल्ली में बारिश मौत लेकर आई है। सिरसपुर अंडरपास में बारिश की वजह से जलभराव में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चों की मौत डूबने से हुई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पानी में करंट बहने से बच्चों की मौत हुई है। मरने वाले दोनों बच्चों की उम्र 11 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है।सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बच्चों का शव पानी से निकाला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आगे की जांच पुलिस कर रही है।